बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने गुरुवार को जानी मानी स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी के कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स से मुलाकात की और अपने जीवन के कुछ अनुभव साझा किए.
ये स्टूडेंट्स हाल ही में मुंबई में कुछ ऐसी जानी-मानी हस्तियों से मिलने पहुंचे थे, जिन्होंने करियर में बहुत बेहतरीन काम कर अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया है. उनकी विश लिस्ट में शाहरुख का नाम सबसे पहले था.
स्टूडेंट्स को किंग खान से मिलने की जितनी उत्सुकता थी, शाहरुख भी उतने ही एक्सायटिड नजर आए. शाहरुख ने स्टूडेंट्स से कहा, 'मैंने आपके लिए लेक्चर तैयार नहीं किया है और मैं आपको फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नहीं बता पाऊंगा. लेकिन हां, आपके साथ अपनी कमजोरियां बांट सकता हूं, क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने सफल हैं और आपके पास कितनी दौलत है, आपकी कमजोरियां हमेशा आपके पास बनी रहती हैं.' किंग खान ने कहा, 'कमजोरियों या असफलताओं का जश्न मनाना चाहिए.'
- इनपुट IANS