बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खाने ने मीडिया से बातें करते हुए कई राज खोले. पेश हैं किंग खान से बातचीत के प्रमुख अंश...
आपको किन-किन चीजों का शौक है?
शाहरुख: मुझे सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग और उसके बाद आशियाने का शौक है. अल्लाह का शुक्र है कि मेरे बच्चों के पास खुद का घर है.
आपके दिल्ली और मुंम्बई में घर की क्या कहानी है?
शाहरुख: मुझे अभी भी याद है, दिल्ली में बचपन में हमें घर से निकाल दिया गया था. मेरा पूरा परिवार 48 घंटे तक सड़क पर रहा, फिर मेरी मां ने उन लोगों को निकाल दिया जिन्होंने हमें निकाला था. अभी दिल्ली में
मेरा कोई घर नहीं है, मुंबई और दुबई में जरूर है. मुंबई में मेरा पहला घर अभी भी है जिसका नाम है 'अमृत' और ये वही घर है जहां बेटा आर्यन पैदा हुआ था.
आप विश्व के दूसरे सबसे धनी सितारे हैं?
शाहरुख: मैं ऐसा नहीं मानता लेकिन अगर ऐसा छपा है तो और भी अच्छी बात है. मुझे अभी भी याद है कि 'हैप्पी न्यू ईयर' के गीत 'लवली' की शूटिंग के लिये पैसे नहीं थे और मैंने कहा किसी की शादी हो तो मैं नाच
वाच के पैसे ले आऊंगा.
बदलाव कितना हुआ है फिल्म इंडस्ट्री में?
शाहरुख: मैंने फिल्म 'हाइवे' देखी तो नहीं है लेकिन सुना है लीक से हटकर बनायी है इम्तियाज ने. तो बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स का आत्मविश्वास बड़ा और दुरुस्त होना चाहिये.
आपकी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ऑस्कर की लाइब्रेरी में गयी है, पार्टी नहीं की आपने?
शाहरुख: (हंसते हुये) पार्टी ऑस्कर वाले करें, हमारी तो हो चुकी है वैसे ये बहुत ही सम्मान की बात है कि फिल्म बनाने के बाद अगर वो इतनी बड़ी लाइब्रेरी में जाए. रेड चिलीज और फराह के लिये बड़ा सम्मान है.
दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे के 1000 हफ्तों का सेलिब्रेशन होने जा रहा है. कितने उत्साहित हैं आप?
शाहरुख: काजोल और टीम के साथ कुछ खास शूट करने वाले हैं. हम 1-2 दिनों में हो सके तो मराठा मंदिर भी जरूर जायेंगे. आदित्य चोपड़ा के लिये बहुत बड़ी बात थी. बहुत भावुक क्षण होने वाला है, अब तो मेरे ,
काजोल के तो बच्चे भी हो गये.
आपको किस सितारे का घर खुद के घर के अलावा अच्छा लगता है?
शाहरुख: मुझे सबसे अच्छा अपना घर लगता है. मेरा 10 x 10 का कमरा मुझे बहुत पसंद है और मेरी आदत है. जब भी किसी के घर जाता हूं तो सबसे पहले उसके घर की तारीफ करता हूं.
कई सालों के बाद आप सलमान के घर गये, अर्पिता की मेंहदी के दिन कैसा लगा?
शाहरुख: हम अक्सर रिश्तों के बारे में जैसा सोचते हैं. सच्चाई कुछ और ही होती है. हम दोनों (शाहरुख और सलमान ) एक-दूसरे के परिवारों की काफी इज्जत करते हैं. ऊपरवाले से दुआ है कि मेरे और सलमान के घर
में भर भर के खुशियां आए. मेरी बहन (अर्पिता) की शादी थी, उससे मिलने गया था. मैं शादी में भी जाना चाहता था पर बहुत जरूरी कारणों से नहीं जा पाया लेकिन रिसेप्शन पर जाऊंगा. सलमान से मेरे रिश्तों में कोई
कमी नहीं आयी है. हम दोनों पठान हैं, थोड़े गिले-शिकवे लेकर चलते रहते हैं. प्रमुख बात थी हमारी बहन की शादी थी तो हम दोनों का ज़्यादा खुश होना लाज़मी था.
क्या आप आमिर की तरह ही सलमान को शादी कर लेने की नसीहत देंगे?
शाहरुख: मैं आमिर को बोलूंगा लो शादी कर ले, मैं तो कहता हूं हम तीनों (आमिर,सलमान,शाहरुख) को एक दूसरे से शादी कर लेनी चाहिए.
अंडरवर्ल्ड की धमकी को किस तरह लेते हैं?
शाहरुख: मेरी मुंम्बई पुलिस से कोई बात नहीं हुई है. कई दिनों से मैं घर में ही था. लेकिन ऐसी कोई भी धमकी आती है, उसके पहले ही हमारी मुंम्बई पुलिस सतर्क हो जाती है और मुझे पुरी सुरक्षा प्रदान की है.