2018 का आगाज होते ही शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' के टीजर और अपने लुक से सबको इस बात का अंदाजा दे दिया था कि वो धमाल मचाने को तैयार हैं. फिल्म में वो बेहद यूनिक किरदार में नजर आ रहे हैं. सेलेब्रिटी मैनेजर पूजा डाडलानी ने 'जीरो' के सेट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पूजा ने ट्विटर पर फिल्म के सेट की दो फोटो शेयर की हैं. इसमें पूजा के अलावा शाहरुख खान, निर्देशक आनंद एल राय बैठे हुए हैं और फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं. एक फोटो में चर्चा के दौरान माहौल खुशमिजाज नजर आ रहा है और दूसरी फोटो में सभी गंभीर मुद्रा में बैठे विचार करते नजर आ रहे हैं.
Zero के हीरो SRK की जैकेट क्यों है चर्चा में? सामने आई ये वजह
पूजा ने फोटो में कैप्शन देते हुए लिखा है ''हम लोग कहीं भी बातें कर सकते हैं. मैं इस तरह की बातचीत को पसंद करती हूं.'' जनवरी में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. उसके बाद शूटिंग के दौरान की कई सारी फोटो शेयर की जा चुकी हैं.
We can chat absolutely anywhere! Love these candid conversations... #zero pic.twitter.com/ygtVyUJH09
— Pooja Dadlani (@pooja_dadlani) May 22, 2018
फिल्म में शाहरुख का किरदार काफी अलग है. अपने करियर में पहली बार वो किसी फिल्म में 'बौने' व्यक्ति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इसके लिए भारी मात्रा में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
अमेरिका में मिलता रहे शाकाहारी भोजन, अनुष्का शर्मा ने रखा खास शेफ
फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर, 2018 रखी गई है.