शाहरुख खान की आगामी फिल्म डेढ़ साल बाद रिलीज होगी. वे इस फिल्म में बौने के किरदार में हैं. शाहरुख का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.
शाहरुख खान के साथ आनंद एल राय की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. हाल ही में इसके टाइटल की घोषणा भी की गई है. फिल्म का नाम 'जीरो' होगा. फर्स्ट लुक में शाहरुख बौने दिख रहे हैं, वे निकर और बनियान में दिखे.
Photo: कजिन की शादी में दिखा सुहाना का देसी अवतार
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो के अंत में फिल्म का नाम पता चलता है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख ने पहली बार हिन्दी में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, इतना सारा प्यार!!! #2ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई...3.2 करोड़ लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया.
इतना सारा प्यार!!! #2ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई...
3.2 करोड़ लोगो के प्यार के लिए शुक्रिया।
Thank u to the 32 million on Twitter! pic.twitter.com/ODZc4Bq1RT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 1, 2018
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो के अंत में फिल्म का नाम पता चलता है. फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग तो कई दिनों से हो रही है, लेकिन फिल्म का टाइटल अभी तय सामने नहीं लाया गया था. 31 दिसंबर 2017 को शाहरुख ने ट्वीट कर आनंद एल राय से कहा था- आनंद एल राय सर, टाइल कब अनाउंस करना है? या 2018 में भी गालियां खानी है?टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!
As promised, here’s the title of @aanandlrai ‘s film. @AnushkaSharma #KatrinaKaif @RedChilliesEnt @cypplOfficial #2ZERO18 https://t.co/V7xtLY2k5u
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 1, 2018
इसके बाद शाहरुख ने कटरीना और अनुष्का की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा था कि ये दोनों भी फिल्म की टाइटल की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही हैं..@aanandlrai sir, title kab announce karna hai? Ya 2018 mein bhi gaaliyan khaani hain?! @AnushkaSharma #KatrinaKaif pic.twitter.com/nGdd7EcH96
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 31, 2017