फिल्ममेकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी के दौरान एक्टर शाहरुख खान और रितिक रोशन के बीच सिगरेट के चलते चुटीला हंसी मजाक हुआ. दरअसल पार्टी में ड्रिंक्स लेने के दौरान रितिक रोशन को सिगरेट पीने की तलब हुई. जब उन्होंने जेब टटोली तो ध्यान आया कि वह तो अपना सिगरेट केस घर पर ही भूल आए हैं. रितिक ने नजर उठाई तो देखा कि एक कोने में शाहरुख खान कश लगाने में मशगूल हैं.
रितिक रोशन और सुजैन खान, एक परीकथा का अंत, देखें तस्वीरें
मुस्कुराते हुए रितिक शाहरुख के पास पहुंचे और सिगरेट मांग ली. शाहरुख का दिल्ली वाला सेंस ऑफ ह्यूमर जाग गया. उन्होंने सिगरेट बढ़ाई और बोले, ये एक्टिंग वाली सिगरेट है. इसे पीने के बाद तुम सीख जाओगे एक्टिंग करना. यह कहकर खिलखिलाते हुए शाहरुख खान ने अपनी सिग्नेचर स्टाइल में बांहें पसार दीं.
रितिक भी कहां थमने वाले थे. वह बोले कि अब तुमने मुझे सिगरेट उधार दी है, तो तुम भी ये करना सीख जाओगे. यह बोलकर रितिक अपनी फिल्म ‘कहो न प्यार है’ का ‘एक पल तो जीना’ गाने वाला डांस स्टेप करने लगे. इसके बाद दोनों ठहाका मारकर हंस दिए.