सोमवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग हुई. मुंबई में तमाम बॉलीवुड सितारों को मतदान के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया. इस बीच शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ वोट डालने पहुंचे थे. शाहरुख खान ने इंस्टा पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे गौरी और अबराम संग वोट डालने जा रहे हैं.
इस बीच किंग खान ने ये भी बताया कि वे क्यों लिटिल किड अबराम को साथ लेकर वोट डालने गए. इसके पीछे की वजह बेहद क्यूट है. दरअसल शाहरुख खान और गौरी बेटे अबराम को वोटिंग का प्रोसेस समझाना चाहते थे. शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा- अबराम को बोटिंग और वोटिंग के बीच थोड़ी कंफ्यूजन थी, इसलिए हम उसे साथ में लेकर गए ताकि वो दोनों के बीच अंतर का अनुभव कर सके.
View this post on Instagram
वायरल हो रही इस तस्वीर में तीनों परफेक्ट फैमिली गोल दे रहे हैं. किंग खान ब्लू कलर की हुडी जैकट और जींस में दिखे. अबराम मरून कलर की हुडी और गौरी खान व्हाइट-ब्लू प्रिंटेट टॉप और जींस में नजर आईं.
View this post on Instagram
‘You never really understand your personality, unless you have a Mini Me who acts the same way’
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जीरो फ्लॉप रही थी. इसमें वे कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए. जीरो की असफलता के बाद से शाहरुख खान ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक और डॉन 3 से हाथ पीछे खींच लिए हैं. वे अगले प्रोजेक्ट को काफी देख परख कर साइन करने के मूड में हैं.