scorecardresearch
 

विक्की कौशल के भाई की मूवी में शाहरुख-सलमान के सुपरहिट सॉन्ग का रीमेक

विक्की कौशल की तरह उनके भाई सनी कौशल भी फिल्मों में करियर बनाने में लगे हुए हैं. वे भंगड़ा पा ले फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
विक्की कौशल के भाई सनी कौशल
विक्की कौशल के भाई सनी कौशल

विक्की कौशल की तरह उनके भाई सनी कौशल भी फिल्मों में करियर बनाने में लगे हुए हैं. वे भंगड़ा पा ले फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों पुराने गानों को रिक्रिएट करने का चलन जोरों पर चल रहा है. सनी की फिल्म में भी एक सुपरहिट ओल्ड सॉन्ग का रिमिक्स वर्जन शामिल किया जाएगा. शाहरुख खान और सलमान खान की सुपरहिट मूवी करण अर्जुन का पॉपुलर सॉन्ग भंगड़ा पा ले का रिमिक्स सुनने को मिलेगा. इत्तेफाक से फिल्म का टाइटल भी यही है.

फिल्म में सनी कौशल के अपोजिट रुखसार ढिल्लो नजर आएंगी. फिल्म की कहानी इस बात पर है कि आखिर किस तरह से भंगड़ा, पंजाब में पॉपुलर हुआ. फिल्म का निर्देशन रमेश तुरानी की बेटी स्नेहा तुरानी कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग पंजाब में हुई है जबकि गाने की शूटिंग मुंबई में होगी.  ये गाना एक डांस नंबर होगा. एक करीबी सूत्र ने मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में बताया- फिल्म के गाने की शूटिंग स्नेहा के लंदन से वापस आने के बाद मुंबई में होगी. गाने की शूटिंग अंत में की जाएगी.

Advertisement

View this post on Instagram

#BossVibes For the first Critics Choice Film Awards (CCFA) @filmcriticsguild Styled by the amazing @abhilashatd

A post shared by Sunny Kaushal (@sunsunnykhez) on

बता दें कि इस फिल्म के साथ रमेश तुरानी की बेटी स्नेहा तुरानी अपना फिल्मी डेब्यू कर रही हैं. फिल्म के लिए प्रीतम ने म्यूजिक दिया है. भंगड़ा पा ले की रिलीज डेट 13 सितंबर, 2019 रखी गई है. विक्की कौशल के लिए तो साल 2019 काफी शानदार जा रहा है. उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने ताबड़तोड़ कमाई की है. अब देखना होगा कि सनी की फिल्म क्या कमाल दिखाती है.

Advertisement
Advertisement