लगभग महीना भर होने को आया है, बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ. महीने भर में दो बड़ी फिल्में बेशर्म और बॉस रिलीज भी हुईं, लेकिन कमजोर कहानी की वजह से यह पहले हफ्ते ही दम तोड़ गईं. ईद (16 अक्तूबर) पर रिलीज हुई बॉस की बात करें तो लगभग 70 करोड़ रु. की लागत वाली इस फिल्म ने देश में टिकट खिड़की पर अभी तक 53.60 करोड़ रु. और विदेश में 10.75 करोड़ रु. कमाए हैं, इस तरह फिल्म की कुल कमाई 64.35 करोड़ रु. रही है. इसकी यह हालत, तब है जब इस बीच सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई.
18 अक्तूबर को रिलीज हुई लगभग एक करोड़ रु. के बजट वाली शाहिद को न सिर्फ क्रिटिक्स की तारीफ मिली बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग चार करोड़ रु. की कमाई भी की. मतलब फिल्म फायदे में ही रही.
अगर मौजूदा हफ्ते की बात करें इस हफ्ते तीन छोटी फिल्में रिलीज हुईं. मिकी वायरस, सुपर से ऊपर और इश्क एक्चुअली. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई भी विकी डोनर नहीं बन सकी. लगभग 11 करोड़ रु. के बजट से बनी मिकी वायरस से कुछ उम्मीदें थीं, पर मालवीय नगर का जेम्स बॉन्ड करिश्मा नहीं दिखा सका. इसने पहले दिन 1.35 करोड़ रु. की कमाई की, जबकि शनिवार को 1.60 करोड़ रु. और रविवार को 1.80 करोड़ रु. कमाए. इस तरह फिल्म ने पहले तीन दिन में 4.75 करोड़ रु. की कमाई की. किसी बड़े चमत्कार की उम्मीद कम ही है.
पढ़ें फिल्म मिकी वायरस का रिव्यू
कृष से खत्म हो सकता है सूखा
अक्तूबर तो फिल्मों के हिसाब से ठंडा ही रहा, अब सर्दी के महीने नवंबर में ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ गर्माहट की उम्मीद कर सकते हैं. 1 नवंबर को बहुप्रतीक्षित फिल्म कृष-3 रिलीज हो रही है. उसके बाद 8 नवंबर को सत्या-2 है, और महीने का सबसे बड़ा मुकाबला 15 नवंबर को देखने को मिलेगा जब कंगना रनोट की रज्जो और दीपिका पादुकोण की राम-लीला आमने-सामने होंगी. इसके बाद 22 नवंबर को सिंह साब द ग्रेट में सनी ढाई किलो के हाथ से दर्शकों को एक्शन की डोज देने की कोशिश करेंगे जबकि इसी दिन करीना कपूर और इमरान खान की जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर होंगे. 29 नवंबर को सैफ अली खान देसी अंदाज में बुलेट राजा लेकर आ रहे हैं. दर्शकों के लिए भरपूर मसाला है. ऐसे में इस फेहरिस्त को देखकर उम्मीद लगाई जा सकती है कि शायद बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लगा ग्रहण हट जाए.