scorecardresearch
 

शिकार मामले में सलमान दोषी, लोगों ने कहा- हिट एंड रन का बदला

सलमान खान को दोषी करार दिए जाने से उनके फैंस बेहद निराश हैं. एक नजर डालते हैं सलमान खान से जुड़े काले हिरण मामले में ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे रिएक्शंस पर......

Advertisement
X
साभार ट्विटर
साभार ट्विटर

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में एक्टर सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं. वहीं बाकी आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है. जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. दबंग खान को दोषी करार दिए जाने से उनके फैंस बेहद निराश हैं. उन्होंने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्यों सलमान खान को छोड़कर बाकी आरोपियों को बरी किया गया है?

ट्विटर पर दबंग खान के फैंस उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. वे हमेशा की तरह इस बार भी अपने चहेते एक्टर के लिए दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने अपने ट्विटर पर लिखा- बाकी आरोपियों को बरी कर दिया है? वाह, ये सैफ अली खान, तब्बू आदि के लिए मजेदार होगा. सैफ तो हंटिंग बैकग्राउंड से आते हैं. सभी ने शिकार किया तो फिर क्यों एक ही को टारगेट किया जा रहा है. चाहे कुछ भी हो मैं सलमान खान से प्यार करता हूं और उन्हें सपोर्ट करता हूं.

Advertisement

वहीं एक यूजर ने लिखा, कोर्ट ने जो सलमान को दोषी करार दिया वह हिंट एंड रन केस का बदला है. बता दें, हिट एंड रन में कोर्ट ने एक्टर को बरी कर दिया था.

LIVE: काला हिरण शिकार केस में सलमान की सजा पर बहस पूरी, कुछ देर में ऐलान

सोशल मीडिया पर जहां ज्यादातर लोग सलमान खान को सपोर्ट करते हुए दिखे और उन्हें दोषी करार दिए जाने से निराश लगे. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस मामले का भरपूर मजा लेते दिखे. कुछ यूजर्स काले हिरण, सलमान और बाकी बरी हुए स्टार्स पर चुटकी ले रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं सलमान खान से जुड़े काले हिरण मामले में ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे रिएक्शंस पर.

फैसला सुनते ही बेचैन हो गए सलमान, कोर्ट रूम में ऐसा था माहौल

शूटिंग के दौरान शिकार का आरोप

बताते चलें कि 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे. इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान खान को 5 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी.

Advertisement
Advertisement