scorecardresearch
 

Exclusive: सलमान खुद धोते थे बर्तन, 12 लोगों के साथ शेयर करते थे टॉयलेट

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने जेल के अंदर हुई दिक्कतों के बारे में बताया था. जेल के अनुभव को लेकर सलमान ने पहले मजाक में कहा था कि जेल में मैंने बहुत सारा फन किया. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी दिक्कतों के बारे में खुलकर बात की थी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दे दिया है. वहीं, बाकी आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया है. सलमान को दोषी साबित हुए. उन्हें पांच साल की जेल की हुई है.

वैसे सलमान दो बार जेल के चक्कर काट चुके हैं. सलमान काले हिरण के शिकार मामले में 2006 में जोधपुर की जेल में रहे थे. जेल से आने के बाद उन्होंने इंडिया टुडे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जेल के अंदर हुई दिक्कतों के बारे में बताया था.

जेल के अनुभव को लेकर सलमान ने पहले मजाक में कहा था कि जेल में मैंने बहुत सारा फन किया. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी दिक्कतों के बारे में खुलकर बात की थी. 

LIVE: काला हिरण केस- सलमान खान दोषी, सैफ-तब्बू समेत बाकी सभी आरोपी बरी

Advertisement

सलमान को जेल में थी बाथरूम की टेंशन

उन्होंने कहा था, जेल में मुझे सिर्फ बाथरूम की टेंशन होती थी. उन्हें टॉयलेट और मच्छरों से परेशान रहना पड़ा था. उनके बैरक में टॉयलेट टूटे-फूटे थे. मच्छरों का प्रकोप भी बहुत था. बकौल सलमान, पुलिस कस्टडी में 9-12 लोगों के लिए एक बाथरूम और एक टॉयलेट होता था. सलमान ने हंसते हुए कहा था, लेकिन न्यायिक हिरासत के दौरान सेंट्रल जेल में अलग सुइट मिलता था.

सलमान खान दोषी करार, इतने साल की हो सकती है जेल

जेल में भी करते थे एक्सरसाइज

सलमान ने कहा था, आप हफ्ते में एक बार अपने घरवालों से मिल सकते थे. सुबह के समय आपको मग में चाय मिलता था, कप आप खुद ही धोते थे. जेल में बाहर से खाना लाना मना था. मैं जिम में भी एक्सरसाइज करता था. दिन में दो बार पुशअप, क्रंचेस मारता था.

अब जेल में कैसे रहेंगे सलमान खान?

गुरुवार को जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने कहा कि इस फैसले के मद्देनजर कल से ही जेल में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर दिए गए हैं. जेल के बाथरूम अच्छी स्थिति में हैं. जेल के अंदर सलमान को वही खाना दिया जाएगा, जो अन्य कैदियों को दिया जाता है. उनको हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. बता दें कि यहां पहले से ही आसाराम मौजूद हैं.

Advertisement

सलमान खान को जेल मेन्यू के हिसाब से आम कैदियों के जैसा ही खाना दिया जाएगा. गुरुवार को जेल के मेन्यू में बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल परोसी जाएगी. बता दें कि जेल में बाहर से खाना मंगाना मना है.

Advertisement
Advertisement