रणवीर सिंह फिलहाल स्विट्जरलैंड में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. रणवीर की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर आप समझ जाएंगे कि वो वहां के खूबसूरत नजारों का कैसे लुत्फ उठा रहे हैं.
लेकिन क्या आपको पता है वहां एक एशियन कपल रणवीर को पहचान नहीं पाए. दरअसल उस कपल ने रणवीर को उनकी एक तस्वीर क्लिक करने को कहा लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनकी तस्वीर एक सुपरस्टार ने खींची है.
इंस्टाग्राम यूजर boram.han.lovely ने रणवीर सिंह को तस्वीर खींचने के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने कैप्शन दिया है, 'रणवीर सिंह ने हमारी तस्वीर ली. हमें नहीं पता चला कि वो एक सुपरस्टार हैं.'
इसी बीच रणवीर भारत में अपने रणवीर चिंग वाले ऐड के लिए सुर्खिंया बटोर रहे हैं. इस ऐड को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. 'चिंग सीक्रेट नूडल्स' के ऐड में रणवीर के साथ तमन्ना भी हैं.
फिल्मों की बात करें तो रणवीर और वाणी कपूर स्टारर 'बेफिक्रे' इस साल 9 दिसम्बर को रिलीज होगी.