सत्यमेव जयते को रक्षाबंधन के चलते फिल्म को फायदा हुआ है और इसकी कमाई में बढ़त दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते के खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने कम बजट की अपेक्षा फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है और ये फिल्म हिट है.
सत्यमेव जयते को रिलीज हुए 2 हफ्ते का वक्त बीत चुका है. पहले हफ्ते अच्छी कमाई करने के बाद फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई. वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई गोल्ड साल 2018 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली 8वीं फिल्म बनने वाली है. दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुईं थीं.
#SatyamevaJayate saw a decline in Weekend 2... Biz got a boost on second Sun [due to #RakshaBandhan]… Continues to have an edge in mass circuits/single screens... Is a HIT, due to its economics.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2018
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक- दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में गिरावट हुई है. मगर दूसरे रविवार को रक्षाबंधन के चलते फिल्म को फायदा हुआ है और इसकी कमाई में बढ़त दर्ज की गई है. फिल्म को अभी भी देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते के खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने कम बजट की अपेक्षा फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है और ये फिल्म हिट है.
'सत्यमेव जयते' मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी, नोरा फतेही ने अभिनय किया है. वहीं इसी के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' को दर्शकों का असीम प्यार मिला. फिल्म की कमाई धीमी गति से ही सही मगर 100 करोड़ के क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म सोमवार को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल 2018 की 8वीं फिल्म बन जाएगी. फिल्म हॉकी में भारत के स्वर्णिम इतिहास की दास्तां बयां करती है. फिल्म में अक्षय हॉकी कोच की भूमिका में हैं.
HINDI FILMS that made it to the ₹ 100 cr Club in 2018...
1. #Padmaavat [Jan]
2. #SKTKS [Feb]
3. #Raid [March]
4. #Baaghi2 [March]
5. #Raazi [May]
6. #Race3 [June]
7. #Sanju [June]
8. #Gold [Aug]
India biz.
Note: ₹ 100 cr mark is no longer the yardstick for a film’s success.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2018
इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. रविवार को फिल्म ने 5.05 करोड़ की शानदार कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने तीन दिन में कुल 11.78 की कमाई कर ली है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा नया चहरा हैं. इसके अलावा इसकी स्टार कास्ट लगभग पुरानी वाली ही है. फिल्म के पहले भाग को भी दर्शकों ने पसंद किया था.