scorecardresearch
 

Film Wrap: अटल को बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि, अक्षय-जॉन की फिल्मों ने बनाए रिकॉर्ड

पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेयी के न‍िधन पर सभी छोटी-बड़ी बॉलीवुड हस्त‍ियों ने दुख जताया है. दूसरी ओर 15 अगस्त पर रिलीज अक्षय की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफ‍िस पर नए रिकॉर्ड बना रही हैं. पढ़िए बॉलीवुड की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें एक साथ.

Advertisement
X
बॉलीवुड सेलेब्रि‍टीज के साथ अटल बि‍हारी वाजपेयी
बॉलीवुड सेलेब्रि‍टीज के साथ अटल बि‍हारी वाजपेयी

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की सभी बड़ी खबरें एक साथ. 

जब वाजपेयी को हराने के लिए नेहरू ने लिया इस फिल्म स्टार का सहारा

पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल ब‍िहारी वाजपेयी शुक्रवार को पंचतत्व में व‍िलीन हो गए. वाजपेयी अपने 9 दशकों के बेमिसाल जीवन में कई किस्से-कहानियां पीछे छोड़ गए. उनका ऐसा ही एक किस्सा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से जुड़ा है.

Box Office: अक्षय की गोल्ड और जॉन की सत्यमेव जयते ने तोड़े ये 8 रिकॉर्ड

15 अगस्त को आजादी के जश्न पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा 'गोल्ड' की कमाई पर दूसरे दिन साफ असर देखा गया. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन गुरुवार को फिल्म ने महज 8 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी कि भारतीय बाजार में फिल्म ने दो दिन में 33.25 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement

काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर ईला, अपना ही रोल करते दिखेंगे अमिताभ बच्चन

अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म हेलिकॉप्टर ईला में काजोल और अमिताभ बच्चन की जोड़ी 17 साल बाद साथ काम करती नजर आएगी. फिल्म में जहां एक तरफ काजोल मुख्य रोल में होंगी वहीं दूसरी तरफ महानायक अमिताभ बच्चन एक कैमियो रोल में नजर आएंगे.

अतरंगी स्कर्ट-टीशर्ट में दिखीं ईशा, इन फिल्मों में आएंगी नजर

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता जुहू में कुछ इस अंदाज में नजर आईं. उन्होंने फुल स्लीव टीशर्ट और डिजाइनर स्कर्ट पहन रखी थी. उनकी इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के शूज पहने थे और डार्क ब्राउन बैग कैरी कर रही थीं. ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह एक टीवी शो को जज कर रही हैं.

4 अरब का बिजनेस कर चुकी इस फिल्म का बनेगा हिंदी रीमेक

उमा थुर्मन फेम हॉलीवुड फिल्म किल बिल का बॉलीवुड रीमेक बनने जा रहा है. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो इसने केवल यूएस ही नहीं बल्कि विश्वभर में धमाल मचाया था. दो भाग में बनी इस सीरीज का अब बॉलीवुड में रीमेक बनाया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement