स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हुई गोल्ड और सत्यमेव जयते के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही मूवीज को क्रिटिक्स ने ठीक-ठाक रेटिंग दी. अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा 'गोल्ड' ने शुरूआती 5 दिनों में 71.30 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के अभिनय से सजी एक्शन थ्रिलर सत्यमेव जयते का कलेक्शन भी कम शानदार नहीं है.
सत्यमेव जयते ने शुरुआती 5 दिन के ओपनिंग वीकेंड में 56.91 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि गोल्ड कलेक्शन के आंकड़ों में आगे है, लेकिन सत्यमेव जयते ने कई मायनों में अक्षय कुमार की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे दी है.
कहने की जरूरत नहीं कि दोनों ही फिल्मों को स्वतंत्रता दिवस की वजह से लंबा वीकेंड का फायदा मिला. 5 दिन के ओपनिंग वीकेंड में अक्षय की गोल्ड और जॉन की सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 125 करोड़ की नेट कमाई की है. गौर करने वाली बात ये है कि 125 करोड़ का वन थर्ड कलेक्शन 15 अगस्त के दिन हुआ है. ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साझा की है. ये कलेक्शन आंकड़े भारतीय बाजार के हैं.
#SatyamevaJayate packs a STRONG *extended* opening weekend total... Went downhill on Day 2, but remained consistent from Day 3 to Day 5... Weekdays biz is crucial... Wed 20.52 cr, Thu 7.92 cr, Fri 9.18 cr, Sat 9.03 cr, Sun 10.26 cr. Total: ₹ 56.91 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2018
#Gold has an EXCELLENT *extended* opening weekend... Took a dip on Day 2, but gradually picked up from Day 3 to Day 5... All eyes on Mon-Thu biz... Wed 25.25 cr, Thu 8.10 cr, Fri 10.10 cr, Sat 12.30 cr, Sun 15.55 cr. Total: ₹ 71.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2018
And the biz multiplies on Sun... Both, #Gold and #SatyamevaJayate have recorded strong figures over the *5-day extended weekend*... Combined biz is approx ₹ 125 cr nett [+/-]... Ironically, approx one-third biz [of ₹ 125 cr] was accumulated on #IndependenceDay alone.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2018
सत्यमेव जयते ने वसूली लागत, गोल्ड पीछे
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गोल्ड और सत्यमेव जयते के शुरूआती 5 दिनों के कलेक्शन का ब्यौरा दिया है. दोनों ही फिल्मों ने बहुत तेजी से 5 दिन के अंदर ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. सत्यमेव जयते ने अब तक 56.91 करोड़ रुपये की कमाई कर अपनी लागत वसूल ली है. वहीं अक्षय कुमार की गोल्ड को 80 करोड़ की लागत वसूलने के लिए अभी और कलेक्शन करना होगा.
कम स्क्रीन्स, बजट के बावजूद आगे निकली सत्यमेव जयते
जॉन की फिल्म कम बजट और अक्षय की फिल्म की तुलना में कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद शानदार कलेक्शन कर रही है. सत्यमेव जयते का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं गोल्ड लगभग 80 करोड़ के बजट में बनी है. सिनेमाहॉल में अक्षय कुमार के फैंडम को देखते हुए गोल्ड को ज्यादा स्क्रीन्स मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड को करीब 3,050 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले, जबकि सत्यमेव जयते को महज 2500 स्क्रीन्स. स्क्रीन्स और बजट के लिहाज से तुलना करें तो जॉन की फिल्म का कलेक्शन काबिलेतारीफ है. कहा जा सकता है कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खिलाड़ी कुमार को पछाड़ दिया है.
जॉन ने दी अक्षय कुमार के फैंडम को मात
दोनों एक्टर्स के फैंडम में बड़ा अंतर है. अक्षय कुमार की मास फैन फॉलोइंग है. अक्षय के मुकाबले जॉन का फैंडम थोड़ा कम है. लेकिन जॉन की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर नजर डालें तो यकीनन ही एक्टर की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. जॉन की परमाणु भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही. जॉन फिल्म सलेक्शन और कंटेंट पर अब ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. उनकी फिल्मों में देशभक्ति और सेना से जुड़ा टच देखने को मिलता है.