scorecardresearch
 

शाहरुख के बेटे को बेल मिलने पर बोले वकील सतीश मानशिंदे- आर्यन किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं

मुंबई ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को जमानत मिलने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने कोर्ट को धन्यवाद किया है.

Advertisement
X
 गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी है.
गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सतीश मानशिंदे ने की आजतक से एक्सक्लूसिव बात
  • वकील बोले- कोर्ट ने तथ्यों को सही माना

मुंबई ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को जमानत मिलने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने कोर्ट को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट ने हमारे तथ्यों को सही माना है. उन्होंने आर्यन को किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं बताया. 

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा, ''हम लोगों ने पहले दिन से कोर्ट में बोला था और उसे एक्सेप्ट करवाने के लिए हाई कोर्ट तक आना पड़ा. जो भी शर्तें होंगी, उनका हम पालन करेंगे.'' वरिष्ठ वकील ने आगे कहा कि जो भी दबाव था, वह कोर्ट के बाहर था. कोर्ट के अंदर तो पहले दिन से साफ था कि उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. उसे गिरफ्तार ही नहीं किया जाना चाहिए था. हमें हाई कोर्ट तक आवेदन करना पड़ा, जहां कोर्ट ने सुन ली.

'मजिस्ट्रेट को बेल देने की ताकत थी, लेकिन नहीं दी'

वहीं, क्या जब पहले कोर्ट में आर्यन को बेल नहीं मिली तो क्या कोई कमी रह गई थी? इस सवाल पर मानशिंदे ने कहा कि कहीं भी कोई कमी नहीं रही. मजिस्ट्रेट को ताकत थी बेल देने की, लेकिन उन्होंने नहीं दी. इसके बाद सेशंस कोर्ट में जज साहब ने सुना, लेकिन फिर भी बेल नहीं मिली. बाद में हाई कोर्ट आना पड़ा. हाई कोर्ट में कौन सी दलील सबसे मजबूत तरीके से रख पाए. वह यह है कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं था. कोई लेनदेन नहीं था. षडयंत्र रचने का कोई सबूत नहीं था.   

Advertisement

सतीश मानशिंदे ने बयान जारी करके कहा, ''आर्यन खान को आखिरकार हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया. उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला, कोई सबूत नहीं था. कोई साजिश नहीं.  हमारे आवेदन को श्री न्यायमूर्ति नितिन साम्ब्रे ने स्वीकार कर लिया और आर्यन को जमानत दे दी. सत्यमेव जयते.''

बता दें कि मुंबई ड्र्रग्स मामले में आर्यन खान समेत तीन आरोपियों को गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. हालांकि, आर्यन खान को अभी आज गुरुवार की रात जेल में बितानी होगी क्योंकि अदालत से अभी तक विस्तृत आदेश नहीं मिला है. माना जा रहा है कि शुक्रवार या शनिवार को आर्यन ऑर्डर की कॉपी मिल जाएगी, जिसके बाद शाहरुख के बेटे जेल से बाहर आ सकेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement