scorecardresearch
 

दीपिका कक्कड़ की ऑनस्क्रीन बहन संग मस्ती, पुराने दिनों को किया याद

मालूम हो कि शो में दीपिका और अविका बहनें बनी थीं. दीपिका सिमर के रोल में थीं और अविका ने रोली का किरदार निभाया था. शो को काफी पसंद किया गया था. सीरियल काफी बड़ा हिट था.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ और अविका गौर
दीपिका कक्कड़ और अविका गौर

सीरियल ससुराल सिमर का की बहनें सिमर (दीपिका कक्कड़ इब्राहिम) और रोली (अविका गौर) ने फैंस को सरप्राइज दिया. दरअसल, दोनों दीपिका और अविका साथ में लाइव आईं. यहां दोनों ने खूब मस्ती की. पुराने दिनों को याद किया.

मालूम हो कि 30 जून को अविका गौर का बर्थडे था. दीपिका ने अविका के बर्थडे को स्पेशल बनाया. लाइव चैट का वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा-Happy Birthday Girl❤️. वीडियो में दीपिका अविका को बर्थडे विश करती हैं. वो अविका के काम की तारीफ करती हैं. कहती हैं- जब अविका सेट पर आई थी तो छोटी सी थी. दीपिका और अविका ससुराल सिमर के दिनों को भी याद करते हैं. दोनों के इस मस्तीभरे वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा.

सीरियल में दीपिका और अविका ने निभाया था बहनों का किरदार

Advertisement

मालूम हो कि शो में दीपिका और अविका बहनें बनी थीं. दीपिका सिमर के रोल में थीं और अविका ने रोली का किरदार निभाया था. शो को काफी पसंद किया गया था. सीरियल काफी बड़ा हिट था.

कार्तिक-नायरा की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट, इस दिन से शुरू होंगे ये रिश्ता के नए एपिसोड

बेटी इरा के लाइव वर्कआउट सेशन के बीच आए आमिर खान, ट्रेनर से की मजेदार बातें

View this post on Instagram

Happy Birthday Girl❤️

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

दीपिका ने सेलिब्रेट किया पति का बर्थडे

दीपिका इन दिनों अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर रही हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. कुछ समय पहले ही दीपिका ने पति शोएब का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. दीपिका ने पति के लिए खास चॉकलेट केक बनाया था. इसके अलावा पास्ता, पिज्जा, चॉकलेट शेक भी बना था. शोएब के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

वहीं अविका गौर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बर्थडे पर उन्होंने कई सारे लाइव किए हैं.

Advertisement
Advertisement