गोविंदा-करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फिल्म कुली नं. 1 साल 1995 में रिलीज हुई थी. डेविड धवन अपनी इस फिल्म का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. कुली नंबर नं. को अगले साल मई 2020 में रिलीज किया जाएगा. वरुण धवन ने कुली नं. 1 की फोटो सोशल मीडिया में साझा करते हुए लिखा, "आज का दिन, अगले साल. आएगा कुली नं. 1 - होगा कमाल!!! कुली नं.1 एक मई, 2020 को रिलीज होगी."
View this post on Instagram
Advertisement
पिता डेविड धवन के साथ वरुण धवन की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वरुण ने मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 में पिता संग काम किया था. जुड़वा 2 भी डेविड धवन की सलमान खान स्टारर सुपरहिट फिल्म की रीमेक थी.
View this post on Instagram
सारा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक बिल्ले की फोटो साझा की जिसे कुली पहनते हैं. इस पर लिखा है, 'डब्ल्यू रेलवे नंबर 1, लाइसेंस्ड पोर्टर.'
बताते चलें कि मूल फिल्म के निर्माता वासु भगनानी ही रीमेक का भी प्रोडक्शन कर रहे हैं.