एक्टर वरुण धवन बुधवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई. वरुण धवन की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. वरुण धवन काफी मस्तमौला इंसान हैं. आइए जानते हैं वरुण से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था. वरुण धवन के पिता मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन हैं. उनका एक बड़ा भाई भी है. उनके भाई का नाम है रोहित धवन. बहुत कम लोगों को पता है कि वरुण धवन ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की. बचपन में वरुण धवन एक्टर नहीं बनना चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण को बचपन में रेसलिंग काफी पसंद थी. इसलिए वो एक रेसलर बनना चाहते थे.
बता दें कि वरुण ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्ट भी किया था.
View this post on Instagram
जब सिक्योरिटी गार्ड से पड़ी थी वरुण धवन को डांट
'आजतक' को दिए एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने मजेदार किस्सा साझा किया था. उन्होंने फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग का किस्सा साझा करते हुए कहा था- "फिल्म के एक सीन के लिए मुझे हेलमेट पहनकर ATM से पैसे निकालने थे. इस सीन के लिए जब मैं पहली बार ATM के अंदर गया तो मुझे हेलमेट पहने देख गार्ड को अजीब लगा. हालांकि, गार्ड ने मुझे कुछ नहीं कहा."
"लेकिन मेरा शॉट जब पूरा हुआ तो डायरेक्टर शूजीत सरकार ने कहा ये अच्छा नहीं है. एक बार फिर करना पड़ेगा. मैं फिर हेलमेट पहन एटीएम के अंदर गया. इस बार गार्ड ने मुझे देखते ही डांटना शुरू कर दिया. गार्ड ने मुझसे कहा- तू यहीं बैठ, मैंने पुलिस को बुला लिया है. तब मैंने हेलमेट खोल कहा मैं वरुण हूं, शूटिंग चल रही है. लेकिन गार्ड मुझे पहचान नहीं पाए और कहा कि तू कुछ भी मत बोल."