इस रविवार को फादर्स डे है, और निर्देशक राजकुमार हिरानी दर्शकों के लिए एक दिलचस्प तोहफा लेकर आ रहे हैं. संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का निर्देशन कर रहे हिरानी को टैग करते हुए फॉक्स स्टार ने ट्वीट किया और लिखा, "आप अब तक का सर्वश्रेष्ठ संडे इंजॉय करने वाले हैं. टीम संजू फादर्स डे पर आपके लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहा है. बने रहिए हमारे साथ.
You are about to have the best Sunday ever! Team Sanju brings you a big surprise this Father’s Day. Stay tuned! #SanjuSundaySurprise#RanbirKapoor @rajkumarhirani @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/MHWvMt07Eg
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) June 15, 2018
राजकुमार हिरानी ने फॉक्स स्टार हिंदी के ट्वीट को कोट रीट्वीट किया और लिखा- मैं जानता हूं, पर बता नहीं सकता. हैश टैग #SanjuSundaySurprise के साथ इस जानकारी को ट्वीट किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म का कोई गाना हो सकता है जिसे रणबीर कपूर और परेश रावल पर फिल्माया गया हो. मालूम हो कि रणबीर फिल्म में संजय दत्त का और परेश रावल सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं.
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संजय दत्त के लिए उनकी बायोपिक फिल्म 'संजू' की कोई स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं होगी. हाल ही में संजय ने बताया कि वह नहीं चाहते कि वह रिलीज से पहले इस फिल्म को देखें. परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका में हैं. इसमें अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी व महेश मांजरेकर अन्य अहम किरदार निभा रहे हैं.I know, but I can't tell! 🤐 #SanjuSundaySurprise https://t.co/NbBxSSQZJe
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 15, 2018