अभिनेता संजय दत्त की फिल्म जगत में वापसी कराने वाली फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मी में होने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म निर्माताओं द्वारा स्क्रिप्ट तय नहीं कर पाने और अभिनेत्री का चयन नहीं होने पाने के चलते शूटिंग टाल दी गई है.
1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में जेल की सजा पूरी करने के बाद 56 साल के संजय दत्त को सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म के लिए शूटिंग इसी साल गर्मी में शुरू करनी थी. लेकिन इसकी तारीख बढ़ाकर अगस्त किए जाने से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फिल्म टल सकती है. हालांकि, एक निर्माता ने इस तरह की रिपोर्ट को खारिज किया.
जी स्टूडियोज के गिरीश जौहर ने बताया, यह फिल्म टाली नहीं गई है. सिद्धार्थ आनन्द अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. हमें इस फिल्म के लिए अभी तक सही अभिनेत्री नहीं मिली है. हम युवा चेहरा तलाश रहे हैं. इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में चालू हो सकती है.