प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'भारत' छोड़ने की वजह से चर्चा में हैं. सोमवार को सलमान खान प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'लवरात्रि' के ट्रेलर लॉन्च में दबंग खान ने प्रियंका के वॉकआउट पर चुप्पी तोड़ी.
सलमान ने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं पिछले कुछ दिनों से अखबार नहीं पढ़ रहा हूं क्योंकि मैं लवरात्रि के काम में बिजी था. एक बार मैं इसे पढ़ कर समझ लूं फिर मैं कॉल करके आपको इसके बारे में जवाब दूंगा."
'भारत' से प्रियंका के वॉकआउट पर जानिए क्या बोले सलमान खान
भारत को लेकर बार-बार आ रहे सवालों पर सलमान ने कहा, "प्रियंका ने शूट शुरू होने से 10 दिन पहले ही फिल्म छोड़ी, वो चाहती तो पहले बता देतीं. वो मुझसे मिली थीं उन्होंने कहा था, मैं पर्सनल वजहों से काम नहीं करना चाहती. लेकिन बाद में पता चला कि वो हॉलीवुड की फिल्म साइन कर रही हैं. असल वजह क्या थी और कौन सी थी, ये प्रियंका ही बेहतर बता सकती हैं."
सलमान ने कहा, "हमें ये पहले पता चलता कि वो हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं, मेरे साथ नहीं. तो ऐसे में हम खुद उन्हें कभी काम करने के लिए नहीं कहते." सलमान से जब पूछा गया कि आप प्रियंका की शादी अटेंड करेंगे? उन्होंने कहा- "हां क्यों नहीं." सलमान ने कहा, "प्रियंका मेरे साथ काम नहीं कर रही हैं, कोई बात नहीं. कम से कम बाहर किसी बड़े हीरो संग तो काम कर रही हैं. देश का नाम तो रोशन हो रहा है बाहर. हम खुश हैं, प्रियंका से कोई नाराजगी नहीं है."
कैमरा देख क्या सगाई की अंगूठी छिपा रही हैं प्रियंका? Video
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस बात की घोषणा की थी कि वो सलमान संग काम करेंगी. प्रियंका सिंगर निक जोनस को डेट कर रही हैं. पहले कहा जा रहा था कि भारत फिल्म से वॉकआउट उन्होंने ऐसा निक जोनस के साथ शादी की तैयारियों के चलते किया है. हालांकि वजह दूसरी निकली.