सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' अब रोमानिया में भी रिलीज होने के लिए तैयार है.
इरोस इंटरनेशनल और सलमान खान प्रोडक्शन के तहत बनी 'बजरंगी भाईजान' आने वाली 23 अक्टूबर 2015 को रोमानिया में रिलीज की जाएगी. फिल्म को रोमानिया के 14 स्क्रीन्स में 'रोमानियन सबटाइटल्स' के साथ रिलीज किया जाएगा. खास बात यह है कि सलमाल खान की कथित रोमानिया गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के देश में उनकी यह हिट फिल्म रिलीज होने जा रही है. हाल ही में रोमनियाई मीडिया से आई खबरों में यह दावा किया गया था कि सलमान खान ने लूलिया के साथ सगाई कर ली है.

'बजरंगी भाईजान' साल 2015 की अभी तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म में भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर बेस्ड है जिसमें सलमान खान भारतीय युवक पवन के किदार में पाकिस्तानी किरदार मुन्नी को उसकी देश वापसी में मदद करता है. फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान, हर्षाली मल्होत्रा अहम किरदार में हैं और फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े.