हिट एंड रन केस में आज सलमान खान को जमानत मिली है. जमानत के बाद उनके चाहने वालों में गजब का उत्साह दिखा.
लोगों ने बॉम्बे हाईकोर्ट और सलमान के घर के बाहर नाचते-गाते हुए खुशियां मनाई. कुछ फैंस ने सलमान के फेमस डायलॉग भी कैमरे के सामने बोले. तो लीजिए आप भी पढ़िए सलमान खान के वो 20 चर्चित डायलॉग, जिससे थियेटर में तालियां और सीटियां गूंज उठती हैं.
1. मुकदमा सुबूतों और गवाहों से लड़ा जाता है, भाषणबाजियों, नौटंकी और तमाशों से नहीं (गर्व).
2. एक बार जब मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता (वांटेड)
3. मैं रिक्वेस्ट नहीं करता, एक ही बार बोलता हूं... और फुल एंड फाइनल हो जाता है (तेरे नाम)
4. मुझ पर एक एहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान मत करना (बॉडीगार्ड)
5. साथ चलना होगा... जिंदा या मुर्दा (एक था टाइगर )
6. देयर इज ऑलवेज ए फर्स्ट टाइम, ऑलवेज ए नेक्स्ट टाइम (दबंग )
7. मेरी एक खासियत है कि मैं मारता कम हूं, घसीटता ज्यादा हूं (बॉडीगार्ड)
8. हम तुममें इतने छेद करेंगे कि कनफ्यूज हो जाओगे कि सांस कहां से लें और पादें कहां से (दबंग)
9. दोस्ती का एक उसूल होता है मैडम, नो सॉरी, नो थैंक्यू (मैंने प्यार किया)
10. लोग कहते हैं कि खूबसूरत लड़कियां जब झूठ बोलती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं (हम आपके हैं कौन)
11. अगर तुम मुझे यूं ही देखती रही तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा (हम दिल दे चुके सनम)
12. हमारा नाम हमारी पर्सनालिटी को शोभा देता है, चुलबुल पांडे उर्फ रॉबिन हुड पांडे (दबंग)
13. मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं समझ में नहीं (किक)
14. तू लड़की के पीछे भागेगा, लड़की पैसे के पीछे भागेगी, तू पैसे के पीछे भागेगा, लड़की तेरे पीछे भागेगी (वांटेड)
15. जिंदगी में तीन चीजें कभी अंडरएस्टिमेट नहीं करना, आई, मी एंड माईसेल्फ (रेडी)
16. जब हम आपसे कुछ पूछना चाहे तो आप हमें रोकती हैं... और जब चुप हो जाएं तो टोकती हैं (हम आपके हैं कौन)
17. सारी दुनिया प्यार में पड़ी है... सिर्फ एक मुझे ही हक नहीं है?... कि मैं किसी से प्यार कर सकूं, कोई मुझसे प्यार कर सके... क्यूं? (तेरे नाम)
18. बहुत घूर रहा है... क्या बहन की शादी कराएगा मुझसे? (वांटेड)
19. शराब और खून मैं अपनी मर्जी से पीता हूं... दबाके (वांटेड)
20. आम आदमी सोता हुआ शेर है... उंगली मत कर... जाग गया तो चीड़-फाड़ देगा (जय हो)