सलमान खान ने अपने फैन्स को चेताया है कि उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी पेज चल रहा है. इस पेज पर दावा किया गया था कि सलमान अपने नए प्रोजेक्ट के लिए लोगों का चयन कर रहे हैं.
सलमान ने ट्विटर के जरिए फेसबुक पर इस अकाउंट के फर्जी होने की जानकारी दी.सलमान ने ट्वीट किया, फर्जी फेसबुक पेज में दावा किया गया है कि मैं अपने नए प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग कर रहा हूं. नकली पेजों और अफवाहों से सावधान रहें. मैं और मेरे प्रबंधक किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे.
A fake
Facebook page claims that I am casting for a film. Beware of fakes and rumors. Neither me nor my managers are casting for
any project
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 23, 2015
'बजरंगी भाईजान' स्टार इस बात से नाराज हैं कि लोग उनके
साथ तस्वीरें खिंचवाकर बाद में उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, कुछ लोग मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और बाद में उसका गलत
इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों सलमान 'बिग बॉस' के 9वें सीजन को होस्ट करने की तैयारियों में जुटे हैं जो कि 11 अक्तूबर को टीवी पर प्रसारित होने जा
रहा है.इनपुट: PTI