scorecardresearch
 

'कॉमेडी नाइट्स' के कपिल शर्मा सलमान खान से हुए नाराज?

अकसर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के शो पर आपने कॉमेडियन कपिल शर्मा के जोक्स पर सुपरस्टार सलमान खान को लोट पोट होते देखा होगा. लेकिन इनदिनों कपिल शर्मा सलमान खान से कुछ नाराज चल रहे हैं

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सलमान खान
कपिल शर्मा और सलमान खान

अकसर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के शो पर आपने कॉमेडियन कपिल शर्मा के जोक्स पर सुपरस्टार सलमान खान को लोट पोट होते देखा होगा. लेकिन इन दिनों कपिल शर्मा सलमान खान से कुछ नाराज चल रहे हैं.

दरअसल चर्चा है कि जब से कपिल को पता चला है कि उनके शो के कंपि‍टीटर शो 'कॉमेडी नाइट्स' बचाओ में सलमान खान ने जाने का फैसला किया है तो इस बात से कपिल आहत हो गए हैं. Bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबिक, कपिल ने अपने शो को लेकर इस बात का फैसला किया कि वह इस शो में अब बॉलीवुड स्टार्स की बजाय इंडस्ट्री से जुड़ी बाकि हस्तियों के साथ कॉमेडी नाइट्स का स्टेज शेयर करेंगे.

सूत्रों की मानें तो कपिल यह साबित करना चाहते हैं कि वह बॉलीवुड के दिग्गजों के बगैर भी अपने कॉमेडी टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. इसलिए इस हफ्ते शो में नए गेस्ट देखने को मिले जिनमें 'बिग बॉस' विनर और एक्ट्रेस गौहर खान , हिमानी शिवपुरी और सुरेश मैनन.

Advertisement
Advertisement