scorecardresearch
 

सलमान खान की सबसे सफल फिल्म बनी KICK, 200 करोड़ क्लब में ली एंट्री

25 जुलाई को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किक ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सलमान खान की यह अब तक की सबसे सफल फिल्म है.

Advertisement
X
KICK BOX OFFICE COLLECTION
KICK BOX OFFICE COLLECTION

25 जुलाई को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किक' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

 

सलमान खान की यह अब तक की सबसे सफल फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' ने 198 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर 200 करोड़ क्लब की बात करें तो इसमें यह सलमान खान की पहली एंट्री है. 100 करोड़ क्लब के राजा सलमान की इससे पहले कोई भी फिल्म 200 करोड़ क्लब में नहीं पहुंच पाई थी. इस खास क्लब में आमिर खान की दो फिल्में हैं, थ्री इडियट्स और धूम-3. रितिक रोशन की एक फिल्म, कृष-3 और शाहरुख खान की एक फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस'.

सलमान खान की किक ने दूसरे वीकएंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखी. 'किक' के खौफ के चलते कोई दूसरी हिंदी फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज नहीं हुई. ऐसा साल 2014 में पहली बार हुआ जब कोई शुक्रवार निल गया. कोई मुकाबला न होने के चलते किक ने रविवार तक 198.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. उसी के आधार पर सोमवार दोपहर तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के 200 करोड़ कमाने का दावा किया.

Advertisement

फिल्म किक में सलमान खान के अपोजिट हैं जैकलिन फर्नांडिस. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का जबरदस्त रोल निभाया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, सौरभ शुक्ला, रणदीप हुड्डा, संजय मिश्रा जैसे कई मंझे हुए कलाकार हैं.

हम शाहरुख बनना चाहते थे, सलमान बन गए

पिछले दिनों एक इवेंट में सलमान खान से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि किक 200 करोड़ कमाएगी. सलमान ने इस पर मजाक में कहा था कि 200 ही क्यों, 500 करोड़ कमाना चाहिए.

पढ़ें फिल्म किक का रिव्यू

Advertisement
Advertisement