पाकिस्तान में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक रिलीज हो चुकी है. कराची में किक रिलीज करने पर कुछ अज्ञात लोगों ने सिनेमाहॉल पर हथगोला फेंका, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए.
एमए जिन्ना रोड पर स्थित यह सिनेमाघर हाउसफुल चल रहा है. पुलिस ने बताया कि वे इस हमले के पीछे के मंसूबे की जांच कर रहे हैं, क्योंकि हमलावरों की मंशा उन लोगों जैसी है जो संपित्त को नुकसान पहुंचाने के लिए ग्रेनेड फेंकते हैं और भय फैलाते हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान शौकत ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने कापरी सिनेमाहॉल के एंट्री गेट पर हथगोला फेंका और मौके से भाग गए.