सलमान खान के जमानत पर रिहा होने के बाद खान परिवार ने चैन की सांस ली है. बीते दिन सलमान खान और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे थे. ऐसे समय में सलमान का साथ देने के लिए उनकी दोनों बहनें अर्पिता-अलवीरा बराबर डटी रहीं. हाल ही में अर्पिता ने अपने चहेते भाई के लिए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया.
Advertisement
उन्होंने लिखा कि मेरी हिम्मत, मेरी कमजोरी, मेरा गर्व, मेरी खुशी, मेरी जिंदगी, मेरी दुनिया, ईश्वर का वरदान. इसी के साथ अर्पिता ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो सलमान के खिलाफ निगेटिविटी फैलाते हैं. उन्होंने लिखा, भगवान उन लोगों पर कृपा बनाएं जो मेरे भाई की सफलता को हैंडल नहीं कर पा रहे. मैं प्रार्थना करती हूं सारी निगेटिविटी आपसे दूर रहे. मेरी प्रार्थना है आप हमेशा यूं ही चमकते रहें. लव यू भाई.
जेल के बाद नॉर्मल हुई सलमान की लाइफ, पार्टी में किया एंजॉय
बता दें सलमान खान अपने परिवार के बेहद करीब हैं. जब वो जेल से रिहा हुए तो एयरपोर्ट में उनकी गोद में बहन अर्पिता का बेटा आहिल साथ ही रहा. सलमान खान के साथ उनका पूरा परिवार मां सलमा, पिता सलीम खान और दोनों बहनें बालकनी पर फैंस को शुक्रिया अदा करने आईं थी.
जेल से निकलने पर सलमान ने क्यों दिखाई तीन उंगली? ये हो सकता है राज
इन दिनों सलमान काला हिरण शिकार मामले में जमानत पर रिहा हुए हैं. उन्हें 7 मई को अगली सुनवाई के दिन कोर्ट में पेश होना है.