सुपरस्टार सलमान ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभिनेत्री पूर्ण रूप से प्रतिभाशाली हैं. फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का सिक्का जमाने वाली अभिनेत्री आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लाइव चैट के दौरान 'दबंग' अभिनेता ने एक उपयोगकर्ता के पूछे जाने पर स्वरा की प्रशंसा की. सलमान ने कहा , 'स्वरा प्रतिभाशाली हैं.'
Swara is very talented #ChatWithPrem https://t.co/0uJCBG0ANC
— Prem Ratan Dhan Payo (@prdp) October 28, 2015
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने 16 साल बाद एक साथ काम किया है. फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर जैसे कलाकार प्रमुख
भूमिका में है. यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी.