50 साल की उम्र में भी सलमान खान एक ऐसे शख्स हैं जिनकी फीमेल फैन्स की कोई गिनती नहीं है. ऐसे में जब वो खुद को वर्जिन बताते हैं, तो वाकई यह एक चौंका देने वाली बात है.
उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने बताया कि शादी और सेक्स से अभी तक उनकी जिंदगी में उनका सामना नहीं हुआ है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान बहुत स्पोर्टिंग मूड में नजर आए. इस फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन को सेक्स का इच्छुक दिखाया गया है लेकिन उनकी मां (फिल्म में) सलाह देती नजर आती है कि यह सब शादी के बाद ही होना चाहिए.
सवालों के घेरे में सलमान खान
जब जनता और मीडिया ने नवाज से पूछना चाहा कि क्या वो असल जिंदगी में भी इस फलसफे को मानते हैं, तो सलमान ने बीच में कूदकर जवाब दिया
कि नवाज शादीशुदा हैं. बस फिर क्या था, अब सबके सवालों के घेरे में सलमान फंस चुके थे. सब जानते हैं कि उनकी शादी भी नहीं हुई हैं लेकिन उनकी
गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लम्बी है.
ये है वर्जिनिटी पर सलमान की सोच
इस पर बड़ी बेबाकी से सलमान ने जवाब दिया कि उनकी शादी भी नहीं हुई है और 'वो' भी नहीं हुआ है. इसके अलावा 'कॉफी विद करन' शो के चौथे सीजन में
भी उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अपनी वर्जिनिटी वो अपनी फ्यूचर वाइफ के लिए बचा के रख रहे हैं.
इस आने वाली फिल्म 'फ्रीकी अली' में एमी जैक्सन और अरबाज खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.