scorecardresearch
 

सलमान नहीं कर सकते रितिक और टाइगर जैसा डांस!

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने कहा है कि मुझसे रितिक या टाइगर जैसे डांस  की उम्मीद न रखें.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

अभिनेता सलमान खान को चार वर्ष के अंतराल के बाद आगामी अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) अवॉर्ड समारोह में प्रस्तुति देते देखा जाएगा. सलमान का कहना है कि दर्शक उनसे अभिनेता रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे डांस की उम्मीद न करें.

आईफा में उनके प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा , 'मैंने अभी तक इस बारे में नहीं सोचा है. देखते हैं यह कैसा होता है? मैं आश्वस्त हूं कि यह अच्छा होगा, लेकिन मुझसे रितिक या टाइगर जैसी प्रस्तुति की आशा न रखें. यह अलग होगी.'

सलमान के अलावा इस अवॉर्ड फंक्शन में रितिक, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर को भी मंच पर थिरकते देखा जाएगा. आईफा का आयोजन 23 से 26 जून तक स्पेन में होगा.

Advertisement
Advertisement