बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान भारत की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. सलमान अब अक्सर ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी फैमिली संग तो कभी वर्कआउट करते हुए अपनी नई-नई वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं. अब सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नई तस्वीर साझा की है.
नई फोटो में सलमान खान शर्टलेस नजर आ रहा है. सलमान की ये नई फोटो उनके वर्कआउट सेशन के बाद की लग रही है. सलमान ने अपनी नई फोटो को कैप्शन दिया, 'अगर दिखना है, बीट करना है, मारना है, तो मेहनत करके अपना लेवल बढ़ाकर काम से मारो. मेहनत करने से अच्छा कुछ नहीं है.'
View this post on Instagram
बता दें कि जल्द ही सलमान की फिल्म दबंग 3 आने वाली है. फिल्म में सलमान 20 साल के लड़के का किरदार निभाते दिखाई देंगे. अपने इस यंग लड़के के किरदार के लिए सलमान अपना वजन कम कर रहे हैं, जिसके लिए सलमान घंटों जिम में इंटेंस वर्कआउट कर रहे हैं.
मुंबई मिरर के सूत्रों के मुताबिक, 'फिल्म में दिखाए गए फ्लेशबैक सीन में सलमान 20 साल के लड़के के किरदार में दिखेंगे. इसी लुक में फिट होने के लिए सलमान जमकर मेहनत कर रहे हैं.'
बता दें कि सलमान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में उनके भाई अरबाज खान और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी. सलमान की यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.