मुंबई में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद बिन सुल्तान अल-नाहयन के सम्मान में रखी गई डिनर पार्टी के लिए सुपरस्टार सलमान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी न्योता भेजा गया.
सलमान के फैन्स ने इस पार्टी की कुछ फोटो माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी शेयर कीं. यही नहीं, इस ग्रैंड इवेंट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया.
Sheikh Mohamed Bin Zayed Al Nahyan greets @thesushmitasen with @BeingSalmanKhan at a dinner held in his honour pic.twitter.com/wZZbLZwXK6
— Being Salman Khan (@SalmanKhanTwitt) Februa ry 12, 2016
सलमान और सुष्मिता एक साथ 'बीवी नंबर 1 ', 'मैंने प्यार क्यूं किया' और 'तुमको न भूल पायेंगे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और काफी समय से अच्छे दोस्त भी हैं.
Building bridges 4 INDIA n UAE, greater strength n combined glory!Very gracious His Highness Crown Prince #Abu Dhabi pic.twitter.com/5ps1MkcFWB
— sushmita sen (@thesushmitasen) February 13, 2016
सुष्मिता सेन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें सलमान और सुष्मिता दोनों ही काले रंग के आउटफिट में दिख रहे हैं. आजकल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में बिजी हैं.