इंटरनेश्नल स्टार जैकी चैन मुंबई में सलमान खान से मिले और दोनों ने साथ अच्छा वक्त बिताया. सलमान ने कुछ वक्त पहले जैकी के वेलकम के लिए ट्वीट भी किया था और सोनू सूद की तारीफ भी की थी.
ये इंटरनेशनल स्टार पहुंचा कपिल के शो पर
दरअसल सोनू सूद के ही कहने पर जैकी चैन मुंबई आए हैं. जैकी अपनी अगली फिल्म 'कुंगफू योगा' का प्रमोशन कर रहे हैं. सोनू सूद भी जैकी के साथ इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में सोनू विलेन के किरदार में थे और तभी से सलमान और सोनू की दोस्ती है.
सलमान खुद जैकी चैन के बहुत बड़े फैन हैं और जब ये दोनों दिग्गज सितारे मिले तो धमाल तो होना ही था. 'कुंगफू योगा' भारत में 3 फरवरी को रिलीज हो रही है और सलमान भी इस फिल्म का प्रमोशन करेंगे.