scorecardresearch
 

इंशाअल्लाह के लिए फ्लोरिडा-मियामी में रोमांस करते दिखेंगे सलमान खान और आलिया भट्ट

सलमान खान और संजय लीला भंसाली दो दशक बाद दोबारा बड़े पर्दे पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं और फैंस अपना उत्साह रोक नहीं पा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट आलिया भट्ट हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और आलिया भट्ट
सलमान खान और आलिया भट्ट

सलमान खान और संजय लीला भंसाली दो दशक के बाद दोबारा बड़े पर्दे पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं. इस बात से फैंस अपना उत्साह रोक नहीं पा रहे हैं. सलमान और भंसाली फिल्म इंशाअल्लाह में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, सलमान खान की हीरोइन होंगी और ये दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. आलिया और भंसाली की ये साथ में पहली फिल्म है और आलिया इसे लेकर बेहद खुश हैं.

जहां ये पहले से ही एक स्पेशल फिल्म है वहीं हम ये देखने का इंतजार नहीं कर सकते कि भंसाली, सलमान और आलिया ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में कैसे दिखाते हैं. मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार, संजय लीला भंसाली फिलहाल इसी बात पर काम कर रहे हैं और अपनी फिल्म के लिए यूएस में खूबसूरत और रोमांटिक लोकेशन की तलाश में जुटे हैं. खबर है कि भंसाली तीन हफ्ते के लिए यूएस में बढ़िया लोकेशन ढूंढने गए हैं, जिसके बाद वो अगस्त के अंत तक फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग को शुरू कर देंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Woh mere peche wire kis cheez ka hai . . Can u guess pls?

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'उनके प्राइम स्पॉट्स फ्लोरिडा के शहर ऑरलैंडो की गलियां और मियामी के बीच हैं.' सूत्र ने आगे बताया कि सलमान खान इस फिल्म में 40 वर्ष के आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रहने वाला बिजनेसमैन है. उनका किरदार जिंदादिल है. सलमान इस फिल्म में स्टाइलिश लुक में नजर आएंगे, जिसमें डिजाइनर जैकेट और सनग्लासेज से उनका लुक पूरा किया जाएगा.

खबर ये भी है कि भंसाली ने फ्लोरिडा जाने से पहले भारत में वाराणसी, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसी लोकेशन्स को चुना है. माना जा रहा है कि आलिया भट्ट का किरदार एक 25 साल की लड़की का है, जो भारत की रहने वाली है. सूत्र ने बताया, 'आलिया का किरदार ऐसी जगह से आता है जो गंगा के करीब है और इसलिए भंसाली ने इन जगहों को चुना है.'

View this post on Instagram

Got that sushine in my pocket 🌻🌞

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

पहले खबर आई थी कि सलमान खान और आलिया भट्ट की उम्र में फर्क को ध्यान में रखते हुए फिल्म की कहानी को लिखा गया है. ये कहानी इन दोनों के दो अलग-अलग पीढ़ी से होने और एक रोमांटिक सफर पर जाने को दिखाएगी. संजय लीला भंसाली इस फिल्म की कहानी को दो साल से तैयार कर रहे थे और अब मेन लीड के बाद फिल्म के बाकी एक्टर्स को भी कास्ट किया जा रहा है. फिल्म इंशाल्लाह ईद 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement