कलर्स टीवी चैनल ने बताया है कि सलमान और शाहरुख खान इस वीकेंड पर बिग बॉस में आएंगे. इतना ही नहीं दोनों इस दौरान पठानी सूट में होंगे.
चैनल ने एक ट्वीट कर दोनों की फोटो भी शेयर की है जिसमें 'सुल्तान' और 'रईस' दोनों पठानी सूट में दिख रहे हैं. कई लोगों ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए खुशी जाहिर की है. असल में 'रईस' में शाहरुख कई जगहों पर पठानी सूट में ही नजर आने वाले हैं.
Pump up your spirits as Sultan and Raees meet this weekend on #BB10! @BeingSalmanKhan @iamsrk #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/FbyeJSAds3
— COLORS (@ColorsTV) January 16, 2017
वहीं सलमान-शाहरुख के कई फैन्स ने दोनों की साथ वाली पुरानी फोटोज भी शेयर करनी शुरू कर दी है. अंकित नाम से शख्स ने लिखा है कि बिग बॉस का सबसे खास मोमेंट होगा जब दोनों स्टार साथ होंगे.
आपको बता दें कि शाहरुख खान की 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है और शाहरुख लगातार फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. मूवी में सनी लियोनी ने भी आइटम नंबर की है.