हाल ही में गायक सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी हर सुबह अजान की आवाज से मेरी नींद खुल जाती है. कब तक हमलोगों को ऐसी धार्मिक नीतियों को जबरदस्ती ढोना होगा.
सोनू के इस ट्वीट को सैफ अली खान ने उत्तेजक कहा है. हालांकि अपने बयान को संतुलित करते हुए उन्होंने कह दिया कि अजान के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग असुरक्षा की भावना को दिखाता है. सिर्फ यहीं नहीं बल्कि इजराइल में भी जहां तीन अलग-अलग धर्मों के लोग निवास करते हैं.
अदनान सामी बोले- जाधव को रिहा करे PAK, सोनू निगम का भी किया समर्थन
सैफ ने कहा, 'लाउडस्पीकर की आवाज पर अपने विचार रखना ठीक है. मुझे लगता है कि वो ट्वीट उत्तेजक था और मैं मानता हूं कि धर्म में निजता होना चाहिए और हमारा देश धर्म निरपेक्ष होना चाहिए.' सैफ के इस कमेंट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
Saif Ali Khan who chose the barbaric "Taimur" name for his son out of insecurity fears too? What a sham this idiot. https://t.co/xv82k3f4sk
— GB (@_Gbhat) April 24, 2017
जब हिंदुस्तान टाइम्स ने सैफ से संपर्क कर इस बारे में बात की तो सैफ ने कहा, मैं एक ही चीज पर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करता और न ही सभी मुद्दों पर बात करना मुझे पसंद है.#SaifAliKhan on @sonunigam's azaan tweets: It was a little aggressive, initially https://t.co/TtXtejdEeC pic.twitter.com/imwFrwJLOr
— HT Entertainment (@htshowbiz) April 24, 2017