scorecardresearch
 

इंटरव्यू के दौरान स्क्रीन पर आए तैमूर, पापा सैफ अली खान बोले- ये तो नॉर्मल

बॉलीवुड के नन्हे नवाब यानी तैमूर अली खान को चाहने वाले कई सारे लोग हैं. तैमूर को लेकर लोगों के बीच तगड़ा क्रेज है.

Advertisement
X
फैमिली संग सैफ अली खान
फैमिली संग सैफ अली खान

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान मीडिया के सामने खुलकर बात करना पसंद करते हैं. वे हमेशा से बातचीत करने को लेकर काफी पॉजिटिव रहे हैं और अपनी तरफ से काफी ईमानदारी से जवाब देने की भी कोशिश करते हैं. कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान से एंकर ने इस बात की गुजारिश की कि क्या वे तैमूर को कुछ समय के लिए स्क्रीन पर ला सकते हैं. सैफ अली खान ने भी काफी शालीनता से इस बात को माना. हाल ही में एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

हाल ही में अनुपमा चोपड़ा को दिए गए इंटरव्यू में सैफ से पूछा गया कि क्या उस एंकर का तैमूर को स्क्रीन पर लाने की गुजारिश करना अटपटा नहीं था. इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा- जिस दौरान ये हुआ मैं वाकई में तैमूर को लाने चला गया. आमतौर पर मैं तैमूर को इंटरव्यू में शामिल नहीं करता. मगर अगर कभी-कभी ऐसा हो जाता है तो इसमें कोई ऐतराज नहीं है. अगर तैमूर के आने से किसी को मुस्कराने की वजह मिल जाती है तो इसमें हर्ज ही क्या है. लोग जब उसे देखते हैं तो खुश हो जाते हैं. वो एंकर भी एक खुशनुमा चहरे की तलाश में थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

My Easter bunnies for life ❤️❤️ Happy Easter everyone... #StayHome #StaySafe

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

लॉकडाउन: गोल गप्पे और बर्फी का लुत्फ उठा रहे विराट-अनुष्का, फोटो वायरल

लॉकडाउन के बीच दिशा ने सड़क पर पड़ी घायल चील को बचाया, फैंस ने की तारीफ

तैमूर को स्क्रीन पर लाना अजीब नहीं

सैफ ने आगे कहा कि मुझे इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगा. उस समय तैमूर को स्क्रीन पर लाने में कुछ गलत नहीं था. वो हम सबके लिए आनंद का स्रोत है. वो प्रसन्न रहने की उचित उम्र में हैं. इस समय वो पूरी तरह से आनंद से परिपूर्ण हैं.

बता दें कि बॉलीवुड के नन्हें नवाब यानी तैमूर अली खान को चाहने वाले कई सारे लोग हैं. तैमूर को लेकर लोगों के बीच तगड़ा क्रेज है. वे हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. उनकी फोटोज, वीडियोज और क्यूट एक्टिविटीज आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

Advertisement
Advertisement