scorecardresearch
 

सचिन की फिल्म ने मचाया धमाल, दो दिन में कमाए 17 करोड़ रुपये

सचिन की डॉक्यू ड्रामा 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' ने पहले ओवर में ही छक्का मार कर फिल्म की ओपनिंग कर दी है, फिल्म की कहानी ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और फिर एक बार मास्टर बलास्टर से जुड़ी यादों को ताजा कर दिया है.

Advertisement
X
सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स
सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स

सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है. पहले दिन 8.40 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में उछाल देखा गया.

शनिवार को फिल्म ने 9.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में सभी भाषाओं में 17.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

क्या है कहानी:
फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' में मास्टर ब्लास्टर के बचपन से लेकर उनके मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में किए गए इंटरनेश्नल क्रिकेट से रिटायरमेंट तक की पूरी कहानी को बखूबी दर्शाया गया है. इस फिल्म में कोई भी एक्टर मुख्य भूमिका नहीं निभा रहा. यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म है.
सिनेमा की पिच पर सचिन की दमदार ओपनिंग, जानें कितनी हुई कमाई

अगर गौर किया जाए तो सचिन के रिलीज के वक्त कोई मूवी आसपास नहीं है, जिसकी वजह से 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का किसी और फिल्म से कोई कॉम्पटीशन नहीं है. 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कमाई भी अब लगभग रुक चुकी है. अब सचिन की फिल्म का कॉम्पटीशन जॉनी डेप की फिल्म 'पाईरेट्स ऑफ कैरिबियन' से है, जिसने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement

फिल्म को भारत में 2400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और विदेशों में इसे 400 स्क्रीन्स मिली है.

बता दें कि 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक थी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, धोनी की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' एक डॉक्यूमेंट्री है और इसमें कोई मेन हीरो नहीं है.

REVIEW: सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स- एक खिलाड़ी ने 'भगवान' बनकर कैसे जोड़ा देश

अपने आप को सबसे बड़ा क्रिटिक मानने वाले केआरके इस फिल्म पर अपनी कोई राय ना दे, ऐसा कैसे हो सकता है. केआरके ने ट्वीट कर कहा, 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स सचिन की पुरानी वीडियोज से बनाई गई हैं. यह उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. सॉरी, मैं इसे नहीं झेल सकता.'

सचिन की फिल्म को KRK ने किया ट्रोल, कहा- मैं इसे झेल नहीं सकता

केआरके ने एक और ट्वीट कर कहा, 'अगर सचिन की डॉक्यूमेंट्री अच्छा बिजनेस करती है, तो कपिल, सहवाग, कोहली, गंभीर और दूसरे क्रिकेटर्स पर भी डॉक्यूमेंट्री जल्द बनेगी.'

Advertisement
Advertisement