भूमि पेडनेकर-तापसी पन्नू स्टारर सांड की आंख धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौट आई है. धीमी शुरुआत के बाद सांड की आंख ने आठवें दिन अच्छी रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 12 करोड़ से अधिक हो चुका है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने शुक्रवार को 1.28 करोड़ का कलेक्शन किया, यानी कुल मिलाकर फिल्म ने 12.96 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के पिछले कलेक्शन पर गौर करें तो फिल्म ने वीकडेज पर वीकेंड से बेहतर कमाई है.
#SaandKiAankh continues to track well... Weekend 2 is performing much better than Weekend 1... Biz should escalate on [second] Sat and Sun... [Week 2] Fri 1.28 cr. Total: ₹ 12.96 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 2, 2019
तरण ने फिल्म के पिछले आंकड़े शेयर करते हुए लिखा कि पहले हफ्ते में सांड की आंख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी हद तक हाउसफुल 4 की वजह से इफेक्ट हुआ है. 25 अक्टूबर को रिलीज सांड की आंख ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 48 लाख, शनिवार को 1.08 करोड़, रविवार को 91 लाख, सोमवार को 3.19 करोड़, मंगलवार को 2.85 करोड़, बुधवार को 1.63 करोड़, गुरुवार को 1.54 करोड़ का कलेक्शन किया था. शुक्रवार को फिल्म ने अपने कलेक्शन को बरकरार रखते हुए 1.28 करोड़ का बिजनेस किया.
#SaandKiAankh got affected largely by #HF4 in Week 1... Showed good trending on weekdays... Needs to recover lost ground in Week 2... Fri 48 lakhs, Sat 1.08 cr, Sun 91 lakhs, Mon 3.19 cr, Tue 2.85 cr, Wed 1.63 cr, Thu 1.54 cr. Total: ₹ 11.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2019
फिल्म की कहानी ने किया दर्शकों को प्रभावित-
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनीं सांड की आंख सच्ची कहानी पर आधारित है. यूपी के बागपत में रहने वाली शूटर दादियों प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर पर बनीं है. इस फिल्म में तापसी और भूमि ने उम्रदराज महिलाओं का किरदार निभाया है. दोनों के अभिनय और फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई. फिलहाल, फिल्म हाउसफुल 4 और मेड इन चाइना के सामने कितना टिक पाती है, यह समय आने पर पता चलेगा.