scorecardresearch
 

सोनाक्षी के साथ रोमांस करना मेरे लिए चैलेंज था: रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि तमिल फिल्म 'लिंगा' में उम्र में उनसे बहुत छोटी एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग रोमांस करना उनके लिए एक चुनौती थी.

Advertisement
X
Rajnikant and Sonakshi sinha
Rajnikant and Sonakshi sinha

सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि तमिल फिल्म 'लिंगा' में उम्र में उनसे बहुत छोटी एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग रोमांस करना उनके लिए एक चुनौती थी.

रजनीकांत ने कहा कि उन्हें जितनी घबराहट सोनाक्षी के साथ डुएट सॉन्‍ग की शूटिंग करते समय हुई, उतनी तो पहली बार कैमरे का सामना करते समय भी नहीं हुई थी. रजनीकांत ने यह बात फिल्‍म 'लिंगा' के तेलुगू वर्जन की स्क्रीनिंग के दौरान कही. उन्‍होंने कहा, 'भगवान मेरे जैसे 60 साल के एक्‍टर को जो सबसे बड़ी सजा दे सकता है, वो है डुएट सॉन्‍ग. मुझे सोनाक्षी के साथ इस गाने की शूटिंग करना चलती ट्रेन पर स्टंट करने से भी ज्यादा मुश्किल लगा. रजनीकांत का सोनाक्षी के लिए यह रिएक्‍शन ठीक ऐसे ही फिल्‍म की दूसरी लीड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शेट्टी के लिए भी था.

रजनीकांत ने कहा, 'मुझे अपनी पहली फिल्म में भी इतनी घबराहट नहीं हुई थी, जितनी सोनाक्षी के साथ रोमांस करते समय हुई. मैं सोनाक्षी को उसके बचपन से जानता हूं और वह मेरी बेटियों के साथ बड़ी हुई हैं.

Advertisement

के.एस. रवि कुमार निर्देशित 'लिंगा' 12 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है, जो रजनीकांत के फैन्‍स के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है.

Advertisement
Advertisement