scorecardresearch
 

'गंगनम स्टाइल' के सिंगर पीसी की रॉल्स रॉयस कार दुर्घटनाग्रस्त

अपने गाने 'गंगनम स्टाइल' से दुनियाभर में धूम मचाने वाले दक्षिण कोरियाई पॉप स्टार PSY की रॉल्स रॉयस कार चीन के एक शहर में बस से टकरा गई.

Advertisement
X
Singer Psy
Singer Psy

अपने गाने 'गंगनम स्टाइल' से दुनियाभर में धूम मचाने वाले दक्षिण कोरियाई पॉप स्टार PSY की रॉल्स रॉयस कार चीन के एक शहर में बस से टकरा गई.

गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई.  अखबार 'चाइना डेली' की शुक्रवार को छापी रिपोर्ट के अनुसार, पीसी 16 जुलाई को अपनी लाल रंग की रॉल्स रॉयस कार से जा रहे थे. उसी दौरान चीन के झेजियांग प्रांत के हांग्जो में उनकी कार एक बस की चपेट में आ गई. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई. हादसे के वक्त पीसी हांग्जो स्थित एक होटल जा रहे थे. बाद में उन्हें किसी दूसरी कार से रवाना किया गया.

PSY ने साल 2012 में 'गंगनम स्टाइल' से रातोंरात प्रसिद्धि पाई. उनके वीडियो ने यूट्यूब पर सर्वाधिक लोकप्रिय वीडियो होने का इतिहास रच दिया और रिलीज होने के बाद से अब तक उनके वीडियो को 2.3 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 11 नवंबर, 2012 को फ्रैंकफर्ट में एमटीवी यूरोपियन म्यूजिक अवार्ड्स-2012 में बेस्ट वीडियो अवार्ड जीता.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement