चीन में आजकल एक अनोखी प्रतियोगिता चल रही है. प्रतियोगिता है डांस की. लेकिन डांस इंसान नहीं करते, ये डांस करते हैं रोबो. और ये डांस भी कोई ऐसा वैसा नहीं है, रोबो डांस करते हैं गंगनम स्टाइल में. रोबो का ये अनोखा खेल चल रहा है पूर्वी चीन के झिंजियांग इलाके में.