अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बनाने के लिए बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी हिट फ्रेंचाइजी गोलमाल पर काम करने जा रहे हैं. खबर है कि रोहित, अजय देवगन संग मिलकर फिल्म गोलमाल 5 बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हम सभी को पता है कि गोलमाल अगेन एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी और अब मेकर्स ने इसका पांचवां पार्ट बनाने का फैसला किया है.
पिंकविला के मुताबिक, ये फिल्म नई और दिलचस्प कहानी पर आधारित होगी. ये फिल्म अगले साल शूट की जाएगी. अजय देवगन ने कहा, 'रोहित और मैं गोलमाल की अगली फिल्म बनाने वाले हैं क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, ये मस्ती से भरी है और मेरी फेवरेट सीरीज है.'
अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और अन्य एक्टर्स अपने रोल्स को दोबारा निभाने वाले हैं. लेकिन इस बार खास बात ये होगी कि फिल्म में नए किरदारों की एंट्री भी हो सकती है.
View this post on Instagram
गोलमाल 5 में कौन होगी लीड हीरोइन?
इस फिल्म की फीमेल लीड के बारे में बात करें तो खबर है कि फिल्म की हीरोइन को अगले साल ही ढूंढा जाएगा. मुंबई मिरर के मुताबिक, रोहित शेट्टी सिम्बा और सूर्यवंशी बनाने के बाद कॉप ड्रामा फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते थे और इसलिए वो गोलमाल पर वापस आ गए हैं. फिलहाल रोहित, सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ हैं और ये 2020 में रिलीज होगी.
वहीं अजय देवगन की बात करें तो वे फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ काजोल और सैफ अली खान हैं. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.