बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय स्टारर यशराज बैनर की फिल्म 'बैंकचोर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में रितेश बाबा की भूमिका में नजर आ रहे हैं और साथ दो और लोग हाथी और घोड़े का मुखौटा लगाए दिख रहे हैं.
खबरों की मानें तो इस फिल्म से पहले कपिल शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे और यशराज बैनर ने इस फिल्म के लिए कपिल को साइन किया गया था लेकिन बात नहीं बनी. बाद में इस फिल्म के लिए रितेश को साइन किया. इस फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है.
पढ़ाई में भी अव्वल हैं रितेश देशमुख
यश राज फिल्मस के ट्विटर अकाउंट से इस पोस्टर को पोस्ट किया गया है. फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन दिया गया है कि गनपति बप्पा मोरया लेट्स रॉक.
Ganpati Bappa Morya let's rock! First ever feature film to release in 16D #BankChorOn16June | @Y_films pic.twitter.com/itLQ6orcZP
— Yash Raj Films (@yrf) March 31, 2017
बता दें कि जब फिल्म के मेल लीड के बारे में घोषणा की गई थी को रितेश ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और साथ ही फिल्म में उनका कैरेक्टर और टीम भी उन्हें काफी अच्छी लगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और खुद रितेश ने भी फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर किया है.
First look poster of #BankChor... Stars Riteish Deshmukh, Vivek Anand Oberoi and Rhea Chakraborty... 16 June 2017 release. #YFilms #YRF pic.twitter.com/0egWj4epiq
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2017
पांचवीं सालगिरह पर रितेश ने जेनेलिया को ऐसे किया विश
We have come a long way from 3D to 4D & now to 16D .... #excited #BankChor16June https://t.co/hScLPEcQSu
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 31, 2017