अपने टेंपरामेंट के लिए बदनाम ऋषि कपूर एक बार फिर से विवादों में हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक महिला को डायरेक्ट मैसेज में अपशब्द कह डाले. दरअसल, महिला ने हाल ही में ऋषि कपूर को ट्रोल किया था. भड़के ऋषि ने महिला को ट्विटर पर सीधे मैसेज के जरिए गाली लिख डाली.
आधी उम्र की एक्ट्रेस पर डोरे डालते थे ऋषि कपूर, ऐसे देते थे नीतू को धोखा
ऋषि कपूर के गाली वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे ट्विटर यूजर 'DardEdiscourse ने शेयर किया है.
रणवीर की फ्लॉप फिल्मों का गुस्सा निर्देशकों पर, ऋषि बोले- बड़ा बजट नहीं संभाल पाए 'बंदर'
ट्वीट में उनकी 2013 फिल्म बेशरम की एक तस्वीर मजाक के तौर पर शेयर की जा रही है. जिसमें ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं. फोटो पर लिखा है ऋषि कपूर, आप खानदानी तमीज की बात करते हैं. क्या यह आपके खानदानी होने की तमीज है. हालांकि इस ट्वीट पर अभी तक ऋषि कपूर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
While public is still recovering from Besharam , drunky @chintskap goes MERIT MERIT. Nawaz ka badla le liya...yay hehe! pic.twitter.com/vDlewE9k6N
— shivani channan 💙 (@DardEdiscourse) September 13, 2017
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके कई ट्वीट पर आए दिन विवाद होता रहता है.
राहुल गांधी पर भी निकाल चुके हैं भड़ास
कुछ दिन पहले ऋषि कपूर को राहुल का 'वंशवाद' पर दिया गया बयान पसंद नहीं आया था. राहुल के बयान पर ट्विटर पर भड़के ऋषि कपूर ने कई सारे ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने 'वंश' से जुड़े बयान में बॉलीवुड के परिवारों का भी नाम लिया, जिसपर ऋषि कपूर सबसे ज्यादा भड़के थे. उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा, कपूर खानदान की हर पीढ़ी को लोगों ने उनके हुनर के आधार पर चुना है. वंशवाद के नाम पर लोगों से यह गलत बात न करें. अपने काम और कठिन परिश्रम से लोगों की इज्जत कमानी पड़ती है, न कि जबरदस्ती और गुंडागर्दी से.