सलमान खान की जिंदगी में थोड़ी सी राहत और आई है. राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान पर चल रहे 'आर्म्स एक्ट' के चलते 5 गवाहों को शामिल किया है.
सलमान खान की ओर से निचली अदालत के आदेश के खिलाफ निगरानी याचिका दायर कर पांच गवाहों को दोबारा परीक्षण कराने की मांग की गई थी. इससे पहले निचली अदालत ने इन गवाहों को शामिल करने से साफ इनकार कर दिया था. लेकिन अब हाई कोर्ट ने इस पर मंजूरी दे दी है, तो निचली अदालत को पांचों गवाहों के बयानों को ध्यान में रखते हुए केस की जांच-पड़ताल दोबारा करनी होगी.
इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि सलमान पर चल रहा 'आर्म्स एक्ट' का यह केस अब और लंबा खिंचेगा. पहले जब इन 5 गवाहों की सुनवाई को लेकर निचली अदालत ने सलमान की अपील रद्द कर दी थी, तो सलमान की मुश्किलें भी बढ़ गई थीं. इसके बाद सलमान ने जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी.
जस्टिस निर्मल जीत कौर ने मामले की सुनवाई करते हुए आखिरकार मंगलवार को पांचों गवाहों को केस में शामिल कर उनके बयान पर दोबारा जांच के आदेश दिए हैं. इन गवाहों में जोधपुर के पूर्व कलेक्टर रजत मिश्रा भी शामिल हैं.