मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन के पक्ष में ट्वीट कर विवादों में आए सलमान खान के फैन्स को शायद उनके इस ट्वीट से धक्का लगा है. क्योंकि लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही सलमान की हालिया रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कमाई में अचानक काफी गिरावट आ गई है.
फिल्म ने जहां इस हफ्ते रविवार को 24.05 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई वहीं यह फिल्म मंगलवार को महज 9.30 करोड़ की कमाई पर ही सिमट गई.
बॉक्स ऑफिस पर आई इस गिरावट की वजह याकूब मेमन वाला मसला हो सकता है क्योंकि इससे पहले फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही थी. हालांकि सलमान ने अपने पिता सलीम खान के कहने पर अपने ट्वीट के लिए माफी भी मांग ली थी.
गौरतलब है रविवार कि सलमान ने याकूब मेमन की फांसी की सजा को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए थे. सलमान ने लिखा था, 'टाइगर मेमन को पकड़ो, जो बिल्ली की तरह छुपा है और हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ पा रहे...'. अपने ट्वीट में सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी गुजारिश की थी कि टाइगर अगर पाकिस्तान में है, तो भारत को बताएं. सलमान ने यह भी लिखा कि वे पिछले तीन दिन से ये ट्वीट करना चाह रहे थे, पर डर की वजह से चुप थे.
बाद में सलमान खान ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांगने के साथ सफाई देते हुए भी ट्वीट किया, उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि याकूब निर्दोष है. मुंबई ब्लास्ट में सैकड़ों जाने गईं जो दुखद है.' जो लोग मेरे ट्वीट को धर्म विरोधी बता रहे हैं वह गलत हैं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, अगर मेरे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.
I have not said or implied that Yakub
Memon is innocent. I have complete faith in the judicial system of our country.
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) July 26,
2015
खेर सलमान ने याकूब को लेकर किए गए ट्वीट को ट्विटर से तो हटा दिया लेकिन क्या इस ट्वीट को वह अपने फैन्स या दर्शकों के दिलो-दिमाग से मिटाने में सफल हुए हैं या नहीं यह कह पाना मुश्किल है.