scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स: त्रिवेदी कैसे बचेगा? दूसरे सीजन में मिलेगा इन सवालों का जवाब

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस शो को क्यों देखा जाना चाहिए इसके कारण हम आपको बता रहे हैं.

Advertisement
X
सैक्रेड गेम्स 2 की स्टारकास्ट
सैक्रेड गेम्स 2 की स्टारकास्ट

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन को जनता ने बहुत प्यार दिया था. शो की कहानी मुंबई के डॉन गणेश गायतोंडे की जिंदगी और मुंबई शहर के बारे में है. देश खतरे में है, लेकिन ये खतरा किससे हैं और अगले ही पल शो में क्या होने वाला है, ये रहस्य था जिसने दर्शकों को शो से जोड़ा.

अगर आपने सैक्रेड गेम्स का पहला सीजन देखा है तो आपको याद होगा कि सैफ अली खान का किरदार सरताज सिंह बहुत सारे सवालों के बीच फंसा था, जिसके जवाब सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी चाहिए. शो में कई मुख्य किरदारों की मौत हुई और 25 दिन में मुंबई के खत्म होने की कहानी का राज, अंत तक राज ही रहा. अब जब दूसरा सीजन आने वाला है और जनता को इससे कई बड़ी-बड़ी उम्मीदें हैं.

Advertisement

सब मर जाएंगे, बस त्रिवेदी बचेगा:

सैक्रेड गेम्स 2 को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इस शो की कहानी पिछले सीजन के अंत से सीधे शुरू हो जाएगी. यहां सभी के मन में ढेरों सवाल हैं और सरताज अपना अंगूठा खोकर भी कुछ बड़ी चीजें पा चुका है. इन बड़ी चीजों में से एक है त्रिवेदी. याद है गायतोंडे ने पहले सीजन में कहा था, 'सब मर जाएंगे त्रिवेदी बचेगा.' सीजन 1 के अंत में सरताज को त्रिवेदी कई ऐसी चीजों के साथ मिला था, जिससे वो न्यूक्लियर अटैक से बच सकता था. अब इसके पीछे का किस्सा क्या है, ये बात आपको दूसरे सीजन में पता चलेगा. फैंस यही बात जानने के लिए तो बेताब है.

25 दिन हैं... बचा लेना अपने शहर को:

ये सैक्रेड गेम्स है, तो इसमें कुछ भी हो सकता है. खासकर वो जो आपने कभी ना सोचा हो. सैफ अली खान का किरदार सरताज सिंह अब किस तरह मुंबई को बचेगा ये देखने वाली बात तो है ही साथ ही ये कहानी गायतोंडे के साथ-साथ उसके अतीत में भी जाने वाली है. सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सैक्रेड गेम्स 2 में सरताज सिंह का उसके पिता और एक्स पत्नी से रिश्ता दिखाया जाएगा. हम सभी ने पहले सीजन में सरताज को अकेले रहते और अपनी बीवी और पिता को याद करते देखा है. ऐसे में उसके जीवन में ये नया मोड़ देखने लायक होगा.

Advertisement

गायतोंडे ने क्यों ली जोजो की जान?

इस शो का एक बड़ा पहलू ये है सुरवीन चावला का किरदार जोजो. जोजो, गायतोंडे की खास थी और उसे लड़कियां सप्लाई करती थी. सुरवीन चावला ने अपने किरदार के बारे में बताया कि जोजो के लिए कुछ भी जिंदगी में आसान नहीं था. वो बिगड़ैल है, मुंहफट है और समझदार भी है. गायतोंडे और उसका रिश्ता पल-पल बदलने वाले रिश्तों वाला है. उसे अपनी जिंदगी में प्यार नहीं मिला था और गायतोंडे ने वो उसे दिया. अब ये कैसे हुआ और बाद में गायतोंडे ने जोजो की जान क्यों ले ली. इसके साथ ही जोजो ने गायतोंडे को लड़कियां सप्लाई करने के अलावा क्या-क्या किया. ये सब आपको दूसरे सीजन में देखने को मिलेगा.

क्या है गुरूजी के किरदार के पीछे की कहानी?

सैक्रेड गेम्स 2 पूरी तरह से एक आदमी पर टिका हुआ है और वो हैं गुरूजी. पंकज त्रिपाठी का ये किरदार शो का सबसे अहम किरदार है. गुरूजी ने गायतोंडे को जेल में मरने से बचाया और बाद में वो कैसे गायतोंडे का बाप बना. इसके अलावा गुरूजी के पास इस समय हर बात का जवाब है. लाखों-करोड़ों लोग उसको फॉलो करते हैं और उसकी पहचान देश-विदेश में है. गुरूजी इन 25 दिनों का खेल कैसे खेलेगा और उसके दिमाग में आखिर क्या शातिर खेल रहा है. ये बात सैक्रेड गेम्स 2 में होगी.

Advertisement

शामिल होंगे बहुत से नए किरदार

सैफ अली खान ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि जिन भी पहलुओं को पहले सीजन में छुआ गया है, उन सभी का जवाब आपको दूसरे सीजन में मिलेगा. मुंबई पर छाया ब्लास्ट का खतरा, 25 दिन का रहस्य, गायतोंडे और साथियों की मौत, त्रिवेदी, गुरूजी और और भी बहुत कुछ. इसके अलावा सैक्रेड गेम्स 2 में बहुत से नए किरदार भी नजर आने वाले हैं. अब इन किरदारों का रिश्ता क्या है और वे कहानी में कैसे फिट होने हैं.

सैक्रेड गेम्स का नाम 'सैक्रेड गेम्स' क्यों है?

डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुताबिक इस सीजन में हर बात को गहराई से दिखाया जाएगा और इस बार शो के किरदार और ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. ये बात देखनी दिलचस्प होगी. साथ ही सैफ अली खान द्वारा बताई गई बातों में से जरूरी बात ये भी थी कि सैक्रेड गेम्स का नाम सैक्रेड गेम्स क्यों रखा गया ये आपको अब समझ आएगा. बता दें कि सैक्रेड गेम्स 2, नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को रिलीज होगा.

Advertisement
Advertisement