scorecardresearch
 

एक दशक बाद फिर लौटेगी गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी

एक जमाना था जब रवीना टंडन और गोविंदा की एक साथ की गई फिल्मों को काफी पसंद किया गया था और उनकी जोड़ी जबरदस्त रही थी.

Advertisement
X
रवीना और गोविंदा
रवीना और गोविंदा

गोविंदा और रवीना की जोड़ी लगभग एक दशक बाद फिर से लौट रही है लेकिन इस बार वे बड़े परदे पर एक साथ नहीं होंगे जबकि छोटे परदे पर साथ नजर आएंगे. दोनों डांस रियलिटी शो में एक साथ दिखेंगे.

रवीना से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'गोविंदा के साथ काम करने के बारे में सुनकर उन्होंने इस बारे में दोबारा नहीं सोचा और प्रोजेक्ट के लिए हां कह दी. वे मानती हैं कि गोविंदा उनके ट्रंप कार्ड हैं.'

रवीना कहती हैं, 'हर कोई हमारी टाइमिंग की बात कर रहा है. डांस और म्यूजिक हम दोनों को ही पसंद है. हम दोनों एक दूसरे से मुकाबला करते थे, जिससे नतीजे बेहतरीन निकलते थे.' वाकई दोनों को एक साथ देखना मजेदार होगा.

गोविंदा-रवीना टंडन के इस शो का नाम 'शाइन ऑफ इंडिया' है. पहली बार ये दोनों एकसाथ छोटे पर्दे पर नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement